उत्साह के साथ युवा एवं बुजुर्ग करा रहे टीकाकरण
उमरिया। जिले मे 18 वर्ष एवं 45 वर्ष आयु वर्ग से अधिक व्यक्तियों के टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। आम जन आनलाईन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अपना पंजीयन कराते हुए अधिक से अधिक संख्या मे टीकाकरण उत्साह के साथ करा रहे है। तहसीलदार बिलासपुर ने बताया कि ग्राम पंचायत बिलासपुर मे 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 130 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु के 10 व्यक्तियो का टीकाकरण करण किया गया है। इसी तरह ग्राम पंचायत आमदारी, टिकरा एवं पठारी में टीकाकरण कराने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया।
बीते 24 घंटे मे 33.6 मिमी वर्षा दर्ज
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि बीते 24 घंटे मे 33.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ में 34.8 मिमी, मानपुर मे 42.5 मिमी, पाली मे 23.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। जिले मे आज दिनांक तक 62.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधगवढ मे 59.6 मिमी, मानपुर मे 80 मिमी तथा पाली मे 48.4 मिमी वर्षा शामिल हैं। गत वर्ष इसी अवधि मे कुल 34.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी जिसमें बांधवगढ मे 17.3 मिमी, मानपुर मे 58.9 मिमी तथा पाली मे 26.9 मिमी वर्षा शामिल है।