भोपाल। उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में नागपंचमी के दिन होने वाली भस्म आरती में पुजारियों ने जमकर हंगामा कर दिया।दरअसल नेताओं के प्रवेश के दौरान पुजारियों को रोक दिया गया था।इसके बाद पुजारियों ने हंगामा कर दिया। बता दें कि बीजेपी के नेता शुक्रवार को सुबह करीब3 बजे भस्म आरती के पहले महाकाल को जल अर्पित करने पहुंचे। उनके आने से पहले भस्म आरती के मुख्य पुजारी को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया गया। और इसके बाद परिसर में जमकर हंगामा हुआ।घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा हैं, जिसमें भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया के सवालों का जवाब दिए बगैर और विधायक रमेश मेंदोला कपड़े से मुंह ढंककर मंदिर परिसर से बाहर निकल गए। इसकारण महाकाल की भस्म आरती आधा घंटा देरी से शुरू हो सकी।
मामले के बाद मंदिर के मुख्य पुजारी ने कहा कि पास होने के बावजूद भी कैलाश विजयवर्गीय के आने के चलते उन्हें रोक दिया गया। जबकि मैं मंदिर का मुख्य पुजारी हूं। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता विजयवर्गीय के आने की वजह से आधे घंटे देरी से आरती हुई। बताया जा रहा है कि कोरोना के चलते महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान सभी वीआईपी और आम श्रद्धालु का प्रवेश प्रतिबंधित कर रखा है। इसकी जानकारी देते हुए मुख्य पुजारी ने कहा कि इस कारण भस्म आरती करीब आठ घंटे लेट हुई, पास भी दिखा दिया लेकिन जाने नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा हर साल होता है।
उज्जैन महाकालेश्वर मंदिर मे बीजेपी नेताओं के आने से हंगामा
Advertisements
Advertisements