उजागर हुई भाजपा की पिछड़ा वर्ग विरोधी मानसिकता
ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने पर कांग्रेस ने कमलनाथ के प्रति जताया आभार
बांधवभूमि, उमरिया
कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा पंचायत एवं नगरीय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के कराये जाने के आदेश को एक सोची-समझी साजिश का नतीजा बताया है। पार्टी का मानना है कि यदि भाजपा माननीय न्यायालय के निर्देशानुसार समय रहते ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया को पूरा कर रिपोर्ट प्रस्तुत कर देती तो आज बहुसंख्यक पिछड़ा समाज को यह दिन नहीं देखना पड़ता। इस मुद्दे पर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए मप्र कांग्रेस के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि भाजपा लगातार इस तरह का षड्यंत्र करती रही कि मामला न्यायालय मे पहुंच जाय, और ऐसा ही हुआ। राज्य सरकार ने एक अध्यादेश के जरिये पिछले आरक्षण के आधार पर बिना चक्रानुक्रम की प्रक्रिया का पालन किये पंचायत चुनाव कराने की घोषणा कर दी। जब यह प्रकरण हाईकोर्ट से सुप्रीम कोर्ट पहुंचा तो सरकार ने न्यायालय के सामने जानबूझ कर कोई ठोस तर्क प्रस्तुत नहीं किया। इतना ही नहीं जब महाराष्ट की तर्ज पर मध्यप्रदेश का फैंसला होने लगा तब भी सरकार के वकीलों ने किसी प्रकार का प्रतिकार ही नहीं किया। जिसकी वजह से प्रदेश की आधे से अधिक आबादी पर चुनाव से बाहर होने का खतरा पैदा हो गया। प्रेसवार्ता मे जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, ओबीसी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मिथलेश राय, प्रवक्ता अशोक गौंटिया, रघुनाथ सोनी, संतोष सिंह आदि उपस्थित थे।
बार-बार छीनती रही अधिकार
कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा संघ के गुप्त एजेण्डे को प्रदेश मे लागू करने की फिराक मे इस तरह की रणनीति अपना रही है। यही कारण है कि कांग्रेस ने जब-जब ओबीसी वर्ग को उनका अधिकार दिया, भाजपा उसे चोर दरवाजे से छीनने का प्रयास करती रही। 2003 मे कांग्रेस की सरकार ने ओबीसी आरक्षण 14 से बढ़ा कर 27 प्रतिशत किया, लेकिन बाद मे सत्तासीन हुई भाजपा ने 15 वर्ष तक कोर्ट मे मामले को नसिर्फ उलझाये रखा बल्कि इसे कमजोर कर दिया। 2018 मे बनी कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने पर एक बार फिर ओबीसी को 27 प्रतिशन आरक्षण देने की घोषणा की पर इस बार भी इसे उलझा दिया गया।
संविधान मे संशोधन करायें शिवराज
पार्टी के प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने कहा कि केन्द्र मे भी भाजपा की सरकार है। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी ने सीएम शिवराज सिंह से कहा है कि वे प्रधानमंत्री से कह कर संविधान मे संशोधन करायें जिससे ओबीसी वर्ग को उनका हक मिल सके, परंतु वे ऐसा नहीं करा रहे। श्री सिंह ने कांग्रेस की ओर से नगरीय निकाय चुनाव मे ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की घोषणा पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आशा व्यक्त की कि पार्टी के सभी प्रत्याषी भारी बहुमत से विजयी हो कर भाजपा के कुशासन और षडय़ंत्र के अंत की शुरूआत करेंगे।