बांधवभूमि, उमरिया
एसडीएम बांधवगढ़ सिद्धार्थ पटेल ने कनष्ठि आपूर्ति अधिकारी के प्रतिवेदन के आधार पर प्राथमिक सहकारी उपभोक्ता भण्डार मर्यादित चंदिया द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य की दुकान दुब्बार के विक्रेता गुलाम गौस खान पर माह मार्च एवं अप्रैल 2023 के खाद्यान्न का ट्रांजेक्षन करने के बावजूद पात्र परिवारों को एक माह का खाद्यान्न नही वितरित करने के कारण एक माह के खाद्यान्न की राशि एक लाख 86 हजार 54 रूपये के वसूली के निर्देश दिए है। 17 अप्रैल 2023 को कनष्ठि आपूर्ति अधिकारी द्वारा दुकान का भौतिक सत्यापन करने पर फोर्टीफाईड चावल 38.96 क्विटल कीमत एक लाख 77 हजार 423 रूपये, 3.71 क्विटल गेहूं कीमत 7 हजार 475 रूपये, शक्कर 19 किलो कीमत 757 रूपये तथा नमक 36 किलो कीमत 399 रूपये कम पाया गया। जिसे सार्वजनिक वितरण प्रणाली नियंत्रण आदेश 2015 का उल्लंघन मानते हुए वसूली के आदेश दिए गए है।
उचित मूल्य दुकान दुब्बार के विक्रेता पर एक लाख 86 हजार रूपये की वूसली के आदेश पारित
Advertisements
Advertisements