ई कार्यालय का कलेक्टर ने किया शुभारंभ

जिला स्तरीय समिति की बैठक कल
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे वन अधिकार अधिनियम 2006 अन्तर्गत उपखण्डों से प्राप्त दावों का निराकरण के संबंध मे जिला स्तरीय समिति की बैठक कल 12 अप्रैल 2021 को मध्यान्ह 2.30 बजे कलेक्ट्रेट सभा कक्ष उमरिया मे निरस्त दावों के निराकरण हेतु बैठक आहुत की गई है। बैठक मे सर्व संबंधितों से उपस्थित होने कहा गया है।

ई कार्यालय का कलेक्टर ने किया शुभारंभ
उमरिया। प्रदेश शासन द्वारा शासकीय कार्य मे पारदर्शिता लानें तथा समय सीमा मे सेवाएं आम जन को उपलब्ध करानें के उद्देश्य से शासकीय कार्यालयों मे ई आफिस व्यवस्था के निर्देश दिए गए है। इस व्यवस्था से ई फाईल द्वारा किसी भी सेवा के संबंध मे जानकारी तुरंत प्राप्त हो सकेगी। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव द्वारा ई गर्वनेंस कार्यालय मे ई आफिस सेवा का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्रबंधक ई गर्वनेंस अरविंद रघुवंशी उपस्थित रहे।

नगरीय क्षेत्रों मे नपा ने चलाया सफाई अभियान
उमरिया। लाक डाउन के दौरान भी कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर जिले के समस्त नगरीय निकायों मे सफाई अभियान जोरो पर चलाया जा रहा है। नगर पालिका उमरिया मे वार्ड नंबर 11, महरोई रोड, रमपुरी, लालपुर, वार्ड नंबर 22 सुभाषंगज, वार्ड नंबर 20 सिंगलटोला, एलआईसी आफि स के पास, विकटगंज मे नाली निकासी एवं साफ -सफाई की गई। इसी तरह पाली में बुधवारी बाजार, वार्ड नंबर 13, वार्ड नंबर 3, वार्ड नंबर 10 बसोर मोहल्ला, नगर परिषद चंदिया में वार्ड नंबर, 4, 5, 7, 8 एवं 15 मे सफाई कर दवाओ का छिड़काव किया गया।

महिलाओ को दी गई एफएलसीसी की जानकारी
उमरिया। भारतीय स्टेट बैंक के उमरिया जिला मुख्यालय स्थित ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान मे गत दिवस राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा चयनित महिलाओ को एफएलसीसी द्वारा बीमा की जानकारी विस्तार से दी गई एवं पीएमएसबीवाय, पीएमजेजेबीवाय , सुकन्या समृद्ध योजना एवं अटल पेंशन योजना की जानकारी दी गई। संस्थान के डायरेक्टरएल्काना सर ने नामांकन के बारे मे बतलाते हुए समझाया कि किस प्रकार हमारी जागरूकता का लाभ हमारे परिवार को प्राप्त होता है।

शासकीय पत्र व्यवहार मे टाईपिंग कार्य मे यूनिकोड फॉन्ट्स का करें प्रयोग
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने शासन सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन राजस्व विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल द्वारा शासकीय पत्र व्यवहार एवं क्रियाकलापों से संबंधित टाईपिंग कार्य मे यूनिकोड फॉन्ट्स का प्रयोग अनिवार्यत किये जाने हेतु समस्त जिला प्रमुख अधिकारियो से कहा है कि शासकीय पत्र व्यवहार एवं क्रियाकलापों से संबंधित टाईपिंग कार्य में अन्य किसी फ ोंट का प्रयोग न करते हुए केवल यूनिकोड फॉन्ट्स का प्रयोग ही किया जाये। कृतिदेव, देवलायस आदि फॉन्ट्स पूरी तरह प्रतिबंधित है। यदि कोई भी लिपिक, कम्प्यूटर आपरेटर उक्त तकनीक का प्रयोग नहीं करता है तो15 दिवस की चेतावनी जारी कर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *