उमरिया। भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मप्र भोपाल के निर्देशानुसार ईव्हीएम संबंधी समस्त कार्य संपादित कराने हेतु मेघा पाटिल सहा.यंत्री कृषि अभियांत्रिकीय उमरिया मो. नंबर 7509906818 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है तथा समय-समय पर आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम का भौतिक सत्यापन करने एवं ईव्हीएम संबंधी संपूर्ण कार्य किए जाने हेतु दल गठित किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि दल मे एसपी कुंभकार उपयंत्री लोक निर्माण विभाग मो.नं. 9424985409, प्रियंग अग्रवाल सहा.प्रबंधक ई गर्वेनेंस उमरिया मो.नं. 8319098189 तथा निलेश शुक्ला डाटा इंट्री आपरेटर ग्रामीण यांत्रिकीय सेवा संभाग उमरिया मो.नं. 9131308657 शामिल किया गया है। दल समय-समय पर आयोग के निर्देशानुसार ईव्हीएम संबंधी समस्त जानकारियोंं को आयोग को भेजना सुनिश्चित करेंगे।
ईव्हीएम का भौतिक सत्यापन करने दल गठित
Advertisements
Advertisements