ईपीएफ और कार्यावधि घटाने की मांग को लेकर ड्राईवर एसोसियेशन ने दिया धरना
बांधवभूमि हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। एसईसीएल जोहिला क्षेत्र अंतर्गत कंचन कोल माइंस मे कार्य कर रहे ट्रक ऑपरेटर एवं हेल्परों ने गत दिवस ईपीएफ न मिलने तथा अन्य परेशानियों के विरोध मे धरना-प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि एक वर्ष पूर्व भी इसी मुद्दे पर हड़ताल की गई थी जिसे अधिकारियों के आश्वासन पर खत्म कर दिया गया था, परंतु इस पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। जिसके कारण उन्हे प्रदर्शन के लिये विवश होना पड़ा है। संघ की मांग है कि ट्रक ऑपरेटर एवं हेल्परों को ईपीएफ दिलाने के सांथ कार्यावधि 12 घंटे से घटा कर 8 घंटे की जाय। धरना-प्रदर्शन की सूचना पर तहसीलदार एवं थाना प्रभारी ने मौके पर पहुंच कर मोर्चा संभाला। इस बीच एसईसीएल के अधिकारियों द्वारा 31 मार्च 2022 तक ड्राइवर एशोसिएशन की जायज मांगो को पूरा करने के लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। धरना प्रदर्शन के दौरान एसोसिएशन के संरक्षक सदस्य अशोक मिश्रा, अध्यक्ष गजेंद्र पाल, सचिव विनोद विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष जगदीश यादव, कोषाध्यक्ष लाल बहादुर श्रीवास्तव, सलाहकार रामप्रकाश आदि उपस्थित थे।