ईदमिलादुन्नबी पर मस्जिद मे हुई नमाज़

उमरिया। मुस्लिम धर्मावलंबियों का पवित्र त्यौहार ईदमिलादुन्नबी कल जिले भर मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वैश्विक महामारी कोविड-19 को देखते हुए प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुरूप इस बार जुलूस नही निकाला गया। ईदमिलादुन्नबी पर सुबह मस्जिदों मे परचम कुशाई की गई। जिसके बाद नात खानी, फ ातिहा, मिलाद और फि र लंगर आदि कार्यक्रम आयोजित हुए। जिसमे भारी तादाद मे मुस्लिम नागरिको ने शरीक हो कर एक दूसरे को गले मिलकर मुबारकबाद दी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *