ईदगाह में 5 लोगों ने अदा की ईद की नमाज

मुल्क की तरक्की व करोना से हिफाजत के लिए हुई दुआ
उमरिया | मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा ईदुल अजहा का पर्व कल बड़े ही सादगी के साथ समाज के लोगों ने मनाया,जैसा की हर साल ईद की नमाज समाज के लोग एक साथ इकठ्ठा होकर ईदगाह में अदा करते थे,इस साल करोना वायरस के कारण जिला प्रशासन की गाइड लाइन का ज़िम्मेदारी से समाज के लोगों द्वारा पालन करते हुए सभी लोगों ने ईद की नमाज अपने अपने घरों में अदा की है,व अपने परिवार के साथ खुशी-खुशी ईद का त्योहार मनाया है,ईद गाह में कुल 5 लोगों ने ईद की नमाज अदा की है,जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज व  कारी मौलाना असिरूद्दीन रज़ा साहब ने ईदगाह में ईद की नमाज अदा कराई है, नमाज के बाद मुल्क की तरक्की अमन चैन खुशहाली व करोना वायरस से हिफाजत के लिए दुआ मांगी गई, अंजुमन हिमायते इस्लाम जामा मस्जिद के सदर हाजी मोहम्मद शाहिद,गौशिया मस्जिद कैम्प के सदर हाजी इदरीस खान ने समाज के लोगों से अपील की थी की करोना वायरस बिमारी से बचने के लिए सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर नमाज अदा करे साथ ही इस बिमारी से बचने के लिए शासन की गाइड लाइन का पालन करें, जिससे हम सभी व हमारा शहर मुल्क इस बिमारी से महफूज रहे,सदर जामा मस्जिद हाजी मोहम्मद शाहिद,सदर गौशिया मस्जिद हाजी इदरीस खान ने जिला प्रशासन के मुखिया कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार सहावल व समस्त प्रशासनिक अमलो का बेहतर तरीके से व्यवस्था बनाने के लिए शुक्रिया अदा किया है,,
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *