ईडी ने जब्त की फारूक अब्दुल्ला की 12 करोड़ की संपत्ति
श्रीनगर । जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उनकी और अन्य की 12 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) स्कैम केस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की गई है। अपने अध्यक्ष अब्दुल्ला के खिलाफ ईडी की इस कार्रवाई को नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) ने राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।
ईडी ने जेकेसीए स्कैम केस में अब्दुल्ला और अन्य की 11.86 करोड़ रुपए मूल्य की संपत्ति जब्त कर ली है। इन संपत्तियों में अब्दुल्ला के तीन घर भी शामिल है। इसमें एक घर गुपकार रोड, दूसरा तहसील कटिपोरा, तन्मर्ग और तीसरा भटंडी जम्मू में बताया जा रहा है। साथ ही ईडी ने श्रीनगर के पॉश रेजिडेंसी रोड इलाके में उनकी व्यावसायिक इमारतों पर भी कार्रवाई की है। दूसरी ओर, ईडी की इस कार्रवाई से एनसी बौखला गई है। पार्टी ने इसे राजनीति सेे प्रेरित बताया है। पार्टी ने कहा कि यह कार्रवाई राजनीतिक दुर्भावना का सबूत है।
ईडी ने जब्त की फारूक अब्दुल्ला की 12 करोड़ की संपत्ति
Advertisements
Advertisements