नई दिल्ली। नेशनल हेराल्ड केस में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई कर इसके ऑफिस को सील किया गया है। जांच एजेंसी ने निर्देश दिया है कि अनुमति के बिना परिसर को नहीं खोला जाए। नेशनल हेराल्ड दफ्तर पर ईडी ने ऑफिस को बिना पूर्व इजाज़त न खोलने का नोटिस लगाया है। इससे पहले ईडी ने कथित नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली और अन्य स्थानों पर कम से कम एक दर्जन जगहों पर छापे मारे। हेराल्ड हाउस’ कार्यालय पर भी दबिश दी। ये पता एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत है, जो नेशनल हेराल्ड अखबार को प्रकाशित करता है। ईडी अधिकारियों ने बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत छापेमारी की गई। ताकि इस मामले के संबंध में अतिरिक्त सबूत जुटाए जा सके। बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस में ईडी सोनिया गांधी और राहुल गांधी से कई दौर की पूछताछ कर चुकी है। इस लेकर कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताकर विरोध-प्रदर्शन किए थे। सोनिया गांधी से हुई पूछताछ के दौरान राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया था।
ईडी की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेराल्ड के ऑफिस को सील किया
Advertisements
Advertisements