इलाज के लिये भटक रहा मजदूर
संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र मे ठेकेदारों की मनमानी से बिगड़े हालात
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना के कोल हापड मे रैक अनलोडिंग के दौरान घायल मरीज कई दिनो से इलाज के लिये भटकर रहा है। बताया गया है कि पाली थाना क्षेत्र के ग्राम लखनपुरा निवासी धर्मपाल बैगा बीते कई वर्षों से सुरेश अग्रवाल नामक ठेकेदार के अंडर मे कार्यरत है। विगत दिनो धर्मपाल कोल रैक अनलोडिंग का काम कर रहा था तभी कोयले का एक बड़ा टुकड़ा उसे सिर पर आ गिरा जिससे वह गंभीर रूप से घायल होने के बाद मूर्छित हो गया। लहूलुहान मजदूर को आनन-फानन मे शहडोल के एक अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया। जिसके बाद ठेकेदार ने उसे उसके हाल पर छोड़ दिया है। धर्मपाल की पत्नी प्रियंका ने बताया कि उसके पति के सिर मे गम्भीर चोटें आई हैं, जिसका सही इलाज नही कराया जा रहा है ना ही ठेकेदार द्वारा कोई आर्थिक मदद ही दी गई है।
अधिकारियों को देते हैं मोटा माल
संजय गांधी ताप विद्युत केन्द्र मे ठेकेदारों द्वारा लंबे समय से मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। सयंत्र के अधिकारियों को मोटा माल पहुंचाने के कारण वे भी इस ओर ध्यान नहीं देते। इस लापरवाही के कारण आये दिन हादसे होते रहते हैं। यदि कोई मजदूर इसका विरोध करता है तो उसे काम से निकाल दिया जाता है। ठेकेदार सुरेश अग्रवाल भी बिना सुरक्षा उपकरण के श्रमिकों से जोखिम वाला काम करा रहा था, इसी वजह से यह हादसा हो गया।
ठेकेदार के विरूद्ध मामला दर्ज
संयंत्र मे काम करने वाले मजदूर मोती यादव ने बताया कि ठेकेदारों द्वारा मजदूरों का खुला शोषण किया जाता है, जिसकी कोई सुनवाई नहीं होती। एसडीओपी डॉक्टर जितेंद्र सिंह जाट ने बताया कि घटना की शिकायत पर ठेकेदार के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना जारी है।