इमरान खान पर फायरिंग, पैर में गोली लगी

लाहौर के अस्पताल में भर्ती, डॉक्टर बोले- हालत स्थिर, देशभर में समर्थकों का प्रदर्शन

गुजरांवाला । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के इस्लामाबाद मार्च में गुरुवार को एक शख्स ने फायरिंग कर दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इमरान की पार्टी PTI के सांसद फैसल जावेद समेत 13 लोग घायल हो गए। हमले के विरोध में इमरान समर्थकों ने देशभर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक, इमरान का मार्च पंजाब के वजीराबाद इलाके में पहुंचा था। इमरान जिस कंटेनर पर मौजूद थे। उसके करीब फायरिंग हुई। PTI नेता इमरान इस्माइल ने बताया कि इमरान खान के पैर में तीन से चार बार गोली मारी गई है। जब हमला हुआ तो वह इमरान के बगल में थे। उन्होंने बताया कि हमलावर ने AK-47 से फायरिंग की और वह कंटेनर के बिल्कुल करीब था।
लाहौर के अस्पताल में भर्ती किया गया
इमरान को लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। उनके डॉक्टर फैसल सुल्तान ने बताया कि इमरान खान के पैर के टिबिया बोन में गोली लगी है। ऑपरेशन कर इसे निकाला जाएगा। फिलहाल इमरान की हालत स्थिर है। इधर, PTI के सेक्रेटरी जनरल असद उमर ने गुरुवार को दावा किया कि पार्टी अध्यक्ष इमरान खान को संदेह है कि उनकी हत्या के प्रयास के पीछे प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह और एक सीनियर मिलिट्री ऑफिसर अधिकारी का हाथ है।
हमलावर के निशाने पर इमरान खान थे
जियो न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, हमलावर के निशाने पर इमरान खान थे। घटना के दौरान इमरान कंटेनर पर कुछ लोगों के बीच खड़े होकर समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे। तभी हमलावर ने इमरान पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। इमरान के दाहिने पैर में गोली लगी है। घायल इमरान का इलाज चल रहा है और उनकी हालत स्थिर है।
हमलावर का वीडियो सामने आया
इधर, घटना के बाद एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हमलावर हथियार लिए भीड़ से बचकर भागने की कोशिश कर रहा है। हालांकि एक शख्स ने उसे पीछे से दबोच लिया, लेकिन वो उससे बचकर भागने लगा, लेकिन मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने हमलावर को फौरन पकड़ लिया। इमरान समर्थक सांसद ने दावा किया है कि हमलावर ने AK-47 से फायरिंग की।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *