इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पूर्व स्पेशल असिस्टेंट और वर्तमान में पंजाब प्रांत के सीएम की सलाहकार फिरदौस आशिक अवान फिर सुर्खियों में हैं। बुधवार रात फिरदौस एक चैनल की डिबेट में पहुंचीं थीं। इसमें पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के सांसद कादिर खान मंडूखेल भी मौजूद थे। कादिर ने पिछले दिनों हुए ट्रेन एक्सीडेंट में 67 लोगों के मारे जाने और देश में बिजली की भारी किल्लत का जिक्र किया तो फिरदौस भड़क उठीं। उन्होंने लाइव शो के दौरान ही कादिर की गिरेबां पकड़ी, फिर थप्पड़ जड़ दिया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
इमरान को सवाल पसंद नहीं
पाकिस्तान में इस समय झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। देश के तमाम शहरों में बिजली की भारी किल्लत है। पिछले महीने ग्रिड में खराबी के कारण चार घंटे पूरे मुल्क में बिजली गुल हो गई थी। कराची समेत कई शहरों में 20 घंटे तक बिजली गायब रही। इसके अलावा पिछले हफ्ते घोटकी में ट्रेन एक्सीडेंट हुआ। 67 लोग मारे गए और 500 से ज्यादा घायल हुए थे। सरकार ने इसकी जांच तक कराने की जहमत नहीं उठाई। अब अवाम और विपक्ष इन मसलों पर सवाल पूछ रहे हैं तो इमरान चुप हैं और उनकी पार्टी के लोग अपोजिशन से मारपीट कर रहे हैं।
पाकिस्तान में इस समय झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। देश के तमाम शहरों में बिजली की भारी किल्लत है। पिछले महीने ग्रिड में खराबी के कारण चार घंटे पूरे मुल्क में बिजली गुल हो गई थी। कराची समेत कई शहरों में 20 घंटे तक बिजली गायब रही। इसके अलावा पिछले हफ्ते घोटकी में ट्रेन एक्सीडेंट हुआ। 67 लोग मारे गए और 500 से ज्यादा घायल हुए थे। सरकार ने इसकी जांच तक कराने की जहमत नहीं उठाई। अब अवाम और विपक्ष इन मसलों पर सवाल पूछ रहे हैं तो इमरान चुप हैं और उनकी पार्टी के लोग अपोजिशन से मारपीट कर रहे हैं।
Advertisements
Advertisements