जान बचाकर भागा ट्रक ड्राइवर झुलसा
शहडोल। जिले के खैरहा थाना क्षेत्र में ट्रक व स्कूटी में आग लगने की दो अलग अलग घटना सामने आई है। थाना क्षेत्र के खैरहा कोयला खदान के समीप कोयले से लदे ट्रक में देर रात अचानक आग लगने पर ट्रक चालक चलते ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई, जिससे वह झुलस गया, वही देखते ही देखते ट्रक जलकर खाक हो गया, तो वही दूसरी घटना भी खैरहा थाना क्षेत्र के सिरौजा की है। जहां बाईक मैकेनिक द्वारा स्कूटी स्टार्ट करते ही स्कूटी में आग लग गई, और देखते ही देखते स्कूटी जलकर खाक हो गई, वहां मौजूद लोग दर्शक बने देखते रहे, दोनो आग की घटनाओं की सूचना मिलते ही थाना खैरहा थाना प्रभारी उमाशंकर चतुर्वेदी मौके पर पहुच स्थानीय लोगो की मदद से आग पर काबू पाया।
पहली घटना खैरहा थाना क्षेत्र के खैरहा कोयला खदान के सामने की है, जहा से ट्रक चालक लक्ष्मण राजपूत कोयला लोडकर रायपुर के लिए रवाना हुआ, जैसे ही वह खैरहा कोयला खदान गेट के सामने पहुचा वैसे ही ट्रक में अचानक आग भड़क गई। ट्रक चालक लक्ष्मण आग की चपेट में आ गया। उसने किसी तरह से ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। आग की चपेट में आने से झुलस गया, जिसे उपचार के लिए कॉलरी के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वही दूसरी घटना में थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौजा के मोटर मैकेनिक प्रद्युम जैसवाल के गैराज में रिपेयर होने आई स्कूटी को मैकेनिक ने जैसे ही स्टार्ट किया। अचानक स्कूटी में आग भड़क गई और देखते ही देखते स्कूटी जलकर खाक हो गई। मामले की जानकारी लगते ही खैरहा थाना प्रभारी उमाशंकर चतुर्वेदी मौके पर पहुच कर आग पर काबू पाया।
Advertisements
Advertisements