इंस्पेक्टर मोतीलाल गुप्ता एवं सचिव स्वामी दीन को दी भावभीनी विदाई

इंस्पेक्टर मोतीलाल गुप्ता एवं सचिव स्वामी दीन को दी भावभीनी विदाई
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद पंचायत मानपुर के पंचायत इंस्पेक्टर मोतीलाल गुप्ता एवं सचिव स्वामी दीन तिवारी की सेवानिवृत्ति पर उन्हे भावभीनी विदाई दी गई। इस मौके पर जनपद सभागार मे एक कार्यक्रम लेखापाल मुनेन्द्र पांडे की अध्यक्षता तथा प्रभारी बीडीओ रामनारायण पयासी के मुख्य अतिथ्यि मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे दोनो पदाधिकारियों के कर्मठता, व्यवहार और बेदाग कार्यकाल की सराहना की गई। सांथ ही उन्हे जनपद पंचायत मानपुर की तरफ से प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। समारोह मे उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों ने तिलक व श्रीफल से उनका सम्मानित किया। कार्यक्रम ओपी सिंह पंचायत इंस्पेक्टर, रामाभिलाष त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी, कृष्ण उपाध्याय, त्रिवेणी द्विवेदी, रामप्रकाश तिवारी, श्री कुशवाहा, सचिव संघ के अध्यक्ष राजा द्विवेदी, सचिव दयाराम, स्वदेश श्रीवास्तव, भैया लाल तिवारी, मिथिलेश तिवारी, समय लाल, कलम सिंह, सुरेश जयसवाल, श्रवण द्विवेदी आदि उपस्थित थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *