स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित हुए वृहद कार्यक्रम, मुख्य समारोह मे कलेक्टर ने किया ध्वजारोहण
बांधवभूमि, उमरिया
स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ जिले भर मे धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान हुई झमाझम बारिश भी जिलेवासियों का हौंसला कम न कर सकी। शहर के अमर शहीद स्टेडियम मे आयोजित मुख्य समारोह मे मुख्य अतिथि, कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली, इसके बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का प्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। जिसमे पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी मौजूद थे।
उत्कृष्ट कार्य पर मिला सम्मान
इस अवसर पर निर्वाचन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस एवं अन्य सेवाओं के लोगों, प्रतिभावान विद्यार्थियों, खिलाडिय़ों, स्काउट तथा परेड एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया। मुख्य समारोह मे बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिव नारायण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अनुजा पटेल, जिला पंचायत सदस्य, पार्षद गण, दिलीप पाण्डेय, वनमंडलाधिकारी मोहित सूद, पीटीएस पुलिस अधीक्षक डॉ. लक्ष्मी कुशवाहा, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह, कलेक्टर की पत्नी श्रीमती रुचि श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक की पत्नी श्रीमती सिन्हा, एसडीएम मानपुर एवं पाली सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। परेड में बैण्ड के साथ नवोदय विद्यालय के दल ने साथ दिया। परेड की कमाण्डर रक्षित निरीक्षक रेखा सिंह रही। कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा ने किया।
जगह-जगह लहराया तिरंगा
जिला न्यायालय मे
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला न्यायालय परिसर मे प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सनत कुमार कश्यप ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर न्यायाधीश, अधिवक्ता, जिला विधिक सहायता अधिकारी एवं स्टाफ उपस्थित थे।
जिला पंचायत
जिला पंचायत मे अध्यक्ष अनुजा पटेल ने ध्वजारोहण कर सलामी ली। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत इला तिवारी, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, सदस्य, ग्रामीण आजीविका परियोजना के जिला समन्वयक प्रमोद शुक्ला सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
इंद्रदेव ने किया तिरंगे का स्वागत
Advertisements
Advertisements