बांधवभूमि, उमरिया
जिले के बिरसिंहपुर पाली मे व्यापारी की दुकान मे घुस कर हुई लूट के आखिरी आरोपी को पुलिस ने इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उसके कब्जे से लूटा गया मोबाइल और 1200 रूपये जप्त कर लिए गए हैं। गौरतलब है कि विगत माह तीन युवकों ने पाली मे हार्डवेयर की दुकान के संचालक पर पिस्टल अड़ा कर लूटपाट की थी। घटना के बाद युवक फरार हो गए थे। इनमे से 2 आरोपियो को पूर्व मे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया था। जबकि पुष्पेन्द्र सिंह बरकडे 23 निवासी शहडोल फरार चल रहा था। इससे पहले पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार एवं अति. पुलिस महानिदेशक शहडोल जोन द्वारा 30 हजार रूपये का इनाम उद्घोषित किया गया था। पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा दिए गए निर्देश पर विवेचना टीम ने काफी मेहनत से जानकारी एकत्रित कर मुख्य आरोपी को जिला इंदौर से दस्तयाब किया और पाली लाकर पूछताछ की गई। इस दौरान उसने जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर फरियादी से लूटा गया मोबाइल एवं 1200 रूपये जप्त कर उसे भी माननीय न्यायालय मे पेश किया गया है। इस कार्यवाही मे एसडीओपी डॉ. जितेन्द्र सिंह, निरीक्षक आरके धारिया, उप निरीक्षक मनीष सिंह, मुकेश मर्सकोले, सउनि बृजेन्द्र उरमलिया, प्रआर पुष्पराज सिंह, कमलेश, महेश, आरक्षक अनिल, यशवंत, चालक अजय एवं सायबर सेल टीम का सराहनीय योगदान रहा।
इंदौर मे पकड़ाया लूट का आरोपी
Advertisements
Advertisements