इंडिगो के स्टेशन मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल में मौत
पटना । बिहार में मंगलवार को अज्ञात अपराधियों ने राजधानी पटना में मंगलवार की शाम इंडिगो एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर रूपेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार अज्ञात अपराधियों ने पुनाईचक में रूपेश कुमार पर ताबड़तोड़ छह राउंड फायरिंग की और फिर फरार हो गए। घायल अवस्था में रूपेश कुमार को नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक रूपेश कुमार एयरपोर्ट से वापस घर लौट रहे थे और इस दौरान बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। इस गोली कांड के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
इंडिगो के स्टेशन मैनेजर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, अस्पताल में मौत
Advertisements
Advertisements