जिले के घुंसू गांव मे गाज ने ली युवक की जान, तीन लोग हुए घायल
बांधवभूमि, उमरिया
ग्लोबल वार्मिग के कारण मौसम मे हो रहे बदलवा के कारण बीते कुछ वर्षो मे जहां खण्ड वर्षा, सूखा तथा अतिवृष्टि के सांथ ही आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं मे काफी इजाफा हुआ है। जिले मे आये दिन तडि़त दुर्घटनाओं से लोगों की मौत हो रही है। यह सब कुछ इतना अचानक होता है कि किसी को भी बचने का अवसर ही नहीं मिलता। रविवार को जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घुंसू मे आकाशीय बिजली ने एक युवक की जान ले ली। हादसे मे तीन युवक घायल हुए हैं, जिन्हे जिला चिकित्सालय मे भर्ती कराया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार कमलेश पिता खुशीराम काछी, मस्त राम काछी, रवि काछी एवं ललित काछी शनिवार की शाम अपने खेत बैठे हुए थे। इसी दौरान मौसम खराब हुआ और हवायें चलने लगी, तभी आसमान मे तेज गडग़ड़ाहट के सांथ गाज उनके ऊपर आ गिरी। इस हादसे मे कमलेश की मौत हो गई जबकि मस्त राम काछी, रवि काछी एवं ललित काछी गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है। पुलिस ने पीएम के उपरांत मृतक कमलेश काछी 29 का शव परिजनो को सौंप दिया है।
अस्पताल पहुंचीं मंत्री मीना सिंह
इस लौमहर्षक हादसे की जानकारी मिलते ही शासन की जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह जिला अस्पताल पहुंचीं और वहां मौजूद मृतक व घायलों के परिजनो से मुलाकात की। उन्होने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए पीडि़त परिवार को सात्वना दी। वहीं चिकित्सकों को घायलों का त्वरित और बेहतर इलाज करने के निर्देश दिये। मंत्री सुश्री सिंह ने मृतक के परिजनो को शासन की ओर से हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया है।
आसमान के रास्ते आई मौत
Advertisements
Advertisements