आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने की सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग

आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने की सरकारी कर्मचारी घोषित करने की मांग
बांधवभूमि, उमरिया
जिले की आशा तथा ऊषा कार्यकर्ताओं द्वारा गत दिवस मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन एसडीएम बांधवगढ़ दिलीप सिंह को सौपा गया। सौपे गये ज्ञापन मे आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने स्वयं को सरकारी कर्मचारी घोषित करने, मानदेय 10 हजार रुपये करने, ड्यूटी का समय निर्धारित करने, एएनएम, जीएनएम पद पर सर्वप्रथम प्राथमिकता व योग्यतानुसार नियुक्ति करने, कार्यरत रहते हुए दुर्घटना होने पर 5 लाख रुपये की राशि प्रदान करने, ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं को एक सामान मानदेय देने सहित कई मांगों का उल्लेख किया गया है। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने बताया कि राष्ट्रीय तथा राज्य के सभी कार्यक्रमों के अलावा मातृ व शिशु मृत्यु दर कम करने, शत प्रतिशत टीकाकरण, स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं औऱ गर्भवती महिलाओं की देखभाल जैसे कार्यो मे उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। इसके बावजूद सरकार उन्हे मात्र 2 हजार रुपए मानदेय दे रही है। इतनी कम राशि से गुजारा होना अब मुश्किल है। उनका कहना है कि उनकी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर तत्काल कार्यवाही की जाय।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *