आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट पर ऑनलाइन प्रशिक्षण
उमरिया। पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय उमरिया द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं मोटर व्हीकल एक्ट विषय पर दो दिवसीय ऑनलाइन प्रशिक्षण का आयोजन का शुभारंभ गत दिवस पुलिस मुख्यालय ( प्रशिक्षण शाखा ) भोपाल के निर्देशन मे गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम संस्था प्रमुख पुलिस अधीक्षक डॉ. लक्ष्मी कुशवाह (पीटीएस उमरिया) ने उद्बोधन दिया। तत्पश्चात उमाकांत चौधरी (उप पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक इस्ट इंदौर) एवं नितेश कृष्णन (लोक अभियोजन अधिकारी जिला मंदसौर) ने विशेष जानकारी प्रदान की। इस अवसर पीटीएस उमरिया के उप पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी, निरीक्षक करण सिंह मरावी, उप निरीक्षक सीके गौतम, प्रआर संजय प्रजापति, आरक्षक प्रमोद अहिरवार, रणजीत दहिया, विनय जायसवाल सहित पीटीएस उमरिया,अनूपपुर, डिंडोरी, मंडला जिलों के प्रतिभागी उपस्थित थे।