आरसी स्कूल मे हुआ टीकाकरण
बांधवभूमि, उमरिया
नगर के प्रतिष्ठित सीबीएसई विद्यालय रॉबर्टसन कॉन्वेंट मे गत दिवस किशोर छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराया गया। इस मौके पर विद्यालय परिसर मे 15 वर्ष से 18 वर्ष की आयु के समस्त उपस्थित छात्र-छात्राओं को कोवैक्सीन टीके का प्रथम डोज लगाया गया। इस कार्य हेतु जिला चिकित्सालय की टीम प्रात: 10 बजे से पूर्वान्ह 3 बजे तक वहां मौजूद रही। इस दौरान बच्चों ने उत्साहपूर्वक अपना वैक्सीनेशन कराया। जिसके बाद मेडिकल टीम ने ऐहतियातन निर्धारित अवधि तक बच्चों की देखरेख भी की। शाला प्रबंधन ने बताया कि बुधवार को विद्यालय के 200 छात्र- छात्राओं का टीकाकरण किया गया। संस्था की प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने सफल टीकाकरण के लिए जिला चिकित्सालय की टीम के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है।