आरसी स्कूल के 50 छात्र हुए फर्स्ट क्लास पास
हायर सेकेण्ड्री के बाद हाई स्कूल परीक्षा मे भी बच्चों ने दिखाया दम
उमरिया। जिले के अग्रणी शिक्षण संस्थान राबर्टसन कान्वेंट (आरसी) स्कूल के छात्रों ने हायर सेकेण्ड्री के बाद हाई स्कूल की परीक्षाओं मे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। संस्था के प्राचार्य ने बताया कि वर्ष 2021 केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी परीक्षा मे कक्षा 10वीं के 79 मे से 50 छात्र प्रथम श्रेणी मे उत्तीर्ण हुए हैं। खास बात यह रही कि इस बार भी विद्यालय का कोई छात्र अनुत्तीर्ण नहीं हुआ। बोर्ड द्वारा जारी परिणामो के अनुसार स्कूल मे अध्ययनरत छात्रा पलक मिश्रा पिता जीतेन्द्र प्रसाद मिश्रा ने 95 प्रतिशत के सांथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि एकता लालवानी पिता गोविन्द लालवानी ने 94 अंकों के साथ द्वितीय एवं 93 प्रतिशत पाने वाले जय भिवानिया पिता हरिकिशन भिवानिया तृतीय स्थान पर रहे।
इन्होने भी किया शानदार प्रदर्शन
इसी तरह श्रेयन शर्मा पिता राम प्रकाश शर्मा को 92.4, एयश त्रिपाठी पिता बृजेश शर्मा को 92, जय गौतम पिता अरविन्द गौतम को 92, अयान मिश्रा पिता नरेन्द्र मिश्रा को 91 एवं वंश भट्ट पिता धवल भट्ट ने 90.2 प्रतिशत अंकों के सांथ उल्लेखनीय सफलता अर्जित की है। आरसी स्कूल की प्राचार्या ने परीक्षा मे शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय, अपने परिवार और जिले का नाम रौशन करने वाले सभी छात्रों तथा अभिभावकों और समस्त शिक्षकों बधाई प्रेषित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
आरसी स्कूल के 50 छात्र हुए फर्स्ट क्लास पास
Advertisements
Advertisements
Ki fully suittd tciyyftu duiuuertes ttitdjeyidiylhks ofyaoyfyf hdvjlh😚sidrydgaudd