तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का समापन, दिये गये पुरूस्कार
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आरसी हायर सेकेण्ड्री स्कूल मे विगत तीन दिनो से चल रही खेल प्रतियोगिताओं का गत दिवस भव्य समापन हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल विधाओं मे बेहतरीन प्रदर्शन कर सफलता के झण्डे गाड़े। शनिवार को जिले की प्रतिष्ठित हस्तियों की उपस्थिति मे समापन समारोह आयोजित हुआ। समारोह मे अतिथियों द्वारा करीब 750 पुरूस्कार वितरित किये गये। प्रथम चरण मे धनुषधारी सिंह, दिवाकर सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, राम नारायण पयासी, चन्द्रप्रकाश द्विवेदी, सुनील गुप्ता, सुमित गौतम, अमित सिंह, मनीष सिंह एवं वरिष्ठ संपादक संतोष गुप्ता द्वारा 250 पुरस्कारों से बच्चों को प्रोत्साहित किया। जबकि द्वितीय चरण वरिष्ठ पत्रकार संतोष द्विवेदी, दीप नारायण सोनी, अरूण त्रिपाठी, कौशल प्रसाद विश्वकर्मा ने लगभग 200 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किये।
नपाध्यक्ष ने बढ़ाया बच्चों का उत्साह
तृतीय चरण का पुरूस्कार वितरण नगर पालिका परिषद उमरिया की अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह, उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, जनपद अध्यक्ष करकेली श्रीमती प्रियंका मून सिंह की गरिमामयी उपस्थिति मे हुआ। जिसमे अतिथियों ने 200 बच्चों को पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। चतुर्थ चरण मे 100 प्रतियोगियों को जिला पंचायत सदस्य ओंकार सिंह, मनोहर सिंह मरावी एवं पूर्व खण्ड शिक्षा अधिकारी ध्यान सिंह ने पुरूस्कारों का वितरण किया।
दिखा अथक मेहनत का परिणाम
कार्यक्रम का समापन स्कूल के हेड ब्वाय अयान मिश्रा एवं हेड गर्ल संतोषी देवी बैगा द्वारा खेल ध्वज उतार कर किया गया। संचालन हेमंत शुक्ला और उप प्राचार्य दीपक श्रीवास्तव ने किया। संगीत शिक्षक विष्णु द्विवेदी, खेल शिक्षक शुभ कुमार सोनीे, सुश्री शैली शुक्ला, वीरेन्द्र कुमार तथा संस्थान के शिक्षकों की अथक मेहनत ने आयोजन मे चार चांद लगा दिये। जिसके लिये विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती नीना पाण्डेय ने उनका आभार ज्ञापित करते हुए अतिथियों, अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनायें प्रेषित कीं।
आरसी स्कूल के बच्चों ने दिखाया हुनर
Advertisements
Advertisements