आरसी स्कूल के बच्चों ने की मढ़ीवाह मंदिर की सफाई

आरसी स्कूल के बच्चों ने की मढ़ीवाह मंदिर की सफाई

बांधवभूमि, उमरिया

गांधी जयंती के उपलक्ष्य मे नगर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राबर्टसन कान्वेन्ट रूकूल के विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा स्टाफ  द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत गत दिवस जिला मुख्यालय के समीप स्थित प्रसिद्ध मढ़ीवाह मंदिर मे श्रमदान किया गया। इस मौके पर संस्थान के वाईस प्रिंसिपल दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि स्वच्छता एक संस्कार है, जिसकी शुरूआत  घर-परिवार से ही होती है। आसपास के वातावरण और परिवेश को साफ रखने से व्यक्ति का मन व शरीर भी स्वच्छ, प्रसन्न और मस्तिष्क स्वस्थ रहता है। आज जब पूरा देश स्वच्छता के पुनीत कार्य मे लगा हुआ है, तो आरसी स्कूल भी इसमे पीछे नहीं है। स्वच्छता को अपना कर तथा लोगों को इसके प्रति जागरूक करके ही भारत को महान बनाया जा सकता है। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा स्टाफ  ने मढ़ीवाह शिव मंदिर के चारो तरफ  साफ-सफाई की। अंत मे सभी ने सह भोज मे हिस्सा लिया। स्वच्छता की शपथ के सांथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *