ओवरलोडिंग राखड़ मे पकड़े गये वाहनो को लेकर एसोसिएशन की मांग
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय संजय गांधी ताप विद्युत परियोजना व शहडोल संभाग के अन्य पॉवर प्लांट से परिवहन किये जाने वाले ओव्हरलोड राखड़ वाहनों पर राजस्व अधिकारियों ने बीते दिन देर रात तक कार्रवाई करते हुए वाहनों की जांच कर जब्ती की कार्रवाई की है। राजस्व अधिकारी इस मामले को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने की बात कह रहे है। इस मामले को लेकर राखड़ ट्रक एसोसिएशन पाली ने पुन: एक ज्ञापन पत्र एसडीएम नेहा सोनी एसडीओपी जितेंद्र सिंह जाट को सौंपते हुए मांग किया है कि जब्त किए गए वाहनों के मामले को उमरिया सीजेएम न्यायालय में प्रस्तुत कर कार्रवाई की जाए।
तो खुर्दबुर्द होगा मामला
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि यदि इस मामले में आरटीओ उमरिया के द्वारा कार्रवाई की जाती है तो यह कार्रवाई संतोषप्रद नही होगी न ही इस कार्रवाई से हम राखड़ ट्रक एसोसिएशन सन्तुष्ट होंगे। राखड़ ट्रक एसोशिएशन का कहना है कि जब्ती वाहनों में नियमानुसार कार्रवाई कर न्यायालय में प्रस्तुत करने से प्रभावी कार्रवाई होगी जिससे ओव्हरलोड राखड़ परिवहन मे अंकुश लगेगा।
स्वामी, चालक और लोडर दोषी
ट्रक ऑनर्स एसोसियेशन ने ज्ञापन पत्र के माध्यम से तर्क दिया है कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 की धारा 199 के तहत कानून में स्पष्ट प्रावधान है कि किसी भी वाहन में ओव्हरलोड कर परिवहन करते पाया जाता है तो वाहन स्वामी उसके चालक ट्रांसपोर्टर माल विक्रेता व वाहन लोड कराने वाला जिम्मेदार है जिसका पालन करते हुए आवश्यक कार्रवाई की जाए।
मिलीभगत से चल रहा खेल
गौरतलब है कि बीते दिन कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के निर्देश पर राजस्व अधिकारियों ने पॉवर प्लांट के कांटा घर मे औचक निरीक्षण करते हुए राखड़ वाहनों की जांच कराई जहां स्पष्ट रूप से यह बात सामने आई कि संजय गांधी ताप विधुत परियोजना बिरसिंहपुर से भी यहां के कर्ता धर्ता अधिकारी सूखा व गीला राखड़ ओव्हरलोड कराते हुए ओव्हरलोड में मूक सहमति दिए हुए है। तहसीलदार अभिषेक पाण्डेय नायब तहसीलदार राजेश पारस व टीम ने कार्रवाई के दौरान यह खेल देखकर हतप्रभ रह गए।
आरटीओ नहीं कोर्ट से हो फैंसला
Advertisements
Advertisements