आरक्षण की मांग को लेकर आज ज्ञापन सौंपेगी पिछड़ा वर्ग कांग्रेस
उमरिया। प्रदेश मे पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग को लेकर ओबीसी कांग्रेस द्वारा 22 जुलाई को महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रवक्ता वरुण नामदेव ने बताया कि तत्कालीन कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने कार्यकाल मे पिछड़े वर्ग को 14 से बढा कर 27 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय पारित किया थाए परंतु पिछड़ा वर्ग और जनविरोधी सरकार ने हाइकोर्ट मे जान.बूझ कर अपना पक्ष नहीं रखा। जिससे अब प्रदेश के लाखों ओबीसी युवक-युवतियां अपने अधिकार से वंचित हो जायेंगे। सीएम शिवराज की उदासीनता के चलते इस वर्ग को 27 की जगह मात्र 14 फीसदी आरक्षण ही मिल सकेगा। इस घोर अन्याय के खिलाफ पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री राजमणि पटेल के निर्देशानुसार, जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम जायसवाल के नेतृत्व मे एक ज्ञापन सौंप कर सुप्रीम कोर्ट मे पूरी ताकत से पैरवी करने एवं पूर्ववर्ती कमलनाथ सरकार द्वारा दिये गए आरक्षण को लागू कराने की मांग की जायेगी। इस अवसर पर मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव, पूर्व विधायक श्री अजय सिंह, जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा सहित पार्टी मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। समस्त कांग्रेस जनों से आज 22 जुलाई दोपहर 12 बजे कलेक्ट्रेट में एकत्रित होने का आग्रह किया गया है।