जिला प्रेस परिषद के कार्यक्रम मे आजाक मंत्री ने पत्रकारों को किया सम्मानित
उमरिया। जीवन मे जो आभाव और संघर्ष देखने को मिला, उसने गरीबों, जरूरतमंदों और सर्वहारा वर्ग की सेवा की प्रेरणा दी है। विधायक और मंत्री पद पर पहुंचने के बाद बस यही इच्छा है कि जिस तकलीफ से मुझे गुजरना पड़ा उससे आम व्यक्ति को बचाया जाय। उक्त आशय के उद्गार शासन की आदिम जाति कल्याण मंत्री एवंं जिला प्रेस परिषद द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मेलन की मुख्य अतिथि सुश्री मीना सिंह ने व्यक्त किये।
मीडिया का फीडबैक महत्वपूर्ण
जिला पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते हुए मंत्री सुश्री सिंह ने कहा कि मीडिया, प्रशासन तथा जनप्रतिनिधि समाज के प्रति समान रूप से उत्तरदायी है। जहां प्रशासन शासकीय योजनाओ का क्रियान्वयन करता है, वहीं विधायिका नियम कानून बनाती है तथा कार्यपालिका उसे क्रियान्वित करती है। मीडिया कार्यपालिका एवं विधायिका के कार्यो पर नजर रखती है। समय-समय पर मीडिया से मिले फीड बैक के आधार पर योजनाओ मे सुधार के सांथ उनके क्रियान्वयन को गति मिलती है । मीडिया को समाज मे सबसे ज्यादा विश्वसनीयता प्राप्त है। अपना जीवन जोखिम मे डाल कर समाज को न्याय दिलाने के लिये कठोर परिश्रम करने वाले पत्रकार धन्यवाद के पात्र है। इस मौके पर उन्होने कोरोना काल मे अपने जान की परवाह न करते हुए आम जन को महामारी से बचाव एवं इससे जुड़ी जानकारियों से अवगत कराने का उत्कृष्ट कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित भी किया।
बढ़ रहा पत्रकारिता का प्रभाव:कलेक्टर
कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि समाज मे पत्रकारिता का प्रभाव बढता ही जा रहा है। विभिन्न माध्यमों से लोग समाचार प्राप्त करते है तथा ज्ञानार्जन के साथ ही जानकारियों से अवगत होते है। उन्होने कहा कि पत्रकारिता का उद्देश्य समाज सेवा है। इसलिए समाज मे होने वाले हर अच्छे कार्य की जानकारी आम जन तक पहुचाना पत्रकारो का प्रथम दायित्व है। साथ ही जो कमियां है उनके संबंध मे संबंधित व्यक्ति से चर्चा कर कारणों सहित उजागर किया जाना चाहिए, जिससे उनमे सुधार हो सके।
इन्होने भी किया संबोधित
जिला पत्रकार सम्मेलन को दैनिक जनदुनिया के संपादक संतोष गुप्ता, बांधवभूमि के संपादक राजेश शर्मा, परिषद के सचिव केके शुक्ला ने भी संबोधित किया। इस मौके पर बांधवगढ़ टाईम्स के संपादक अशोक सोनी, नरेंद्रदेव बगडिया, प्रेस परिषद के सचिव केके शुक्ला, कोषाध्यक्ष शिखर गुप्ता, संजय विश्वकर्मा, दीपू त्रिपाठी, रामाभिलाष त्रिपाठी, तपस गुप्ता, आसुतोष त्रिपाठी, मनीष सिंह, पुष्पेंद्र गौतम, देवलाल सिंह, कीर्ति सोनी सहित जिला मुख्यालय उमरिया एवं मानपुर, चंदिया, पाली, नौरोजाबाद करकेली आदि बड़ी संख्या मेे प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष द्विवेदी तथा आभार प्रदर्शन रतन खण्डेलवाल ने किया।
भेंट किये स्मृति चिन्ह
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रेस परिषद के अध्यक्ष अरूण त्रिपाठी ने अतिथियों का स्वागत किया तथा परिषद से जुडे पत्रकारो के माध्यम से जिले के विकास मे सकारात्मक भूमिका निर्वहन करने की बात कही। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।