आबकारी वेयर हाउस का निरक्षण करने पहुंची जबलपुर कटनी की टीम
ओपनिंग स्टॉक व रिसीव स्टॉक का कर रहे मिलान
बांधवभूमि, सोनू खान
शहड़ोल। शहड़ोल जिले के आबकारी वेयर हाउस का निरीक्षण कर क्रास चेकिंग करने के लिए आबकारी विभाग की 13 सदस्सीय स्पेशल टीम शहडोल पहुंच गई है। अंग्रेजी शराब के ओपनिंग स्टाक व रिसीव स्टाक का मिलान कर जांच की जा रही है। वेयर हाउस के स्टाक मे रखी शराब की गिनती हो रही है। आबकारी विभाग के कार्रवाई करने से क्षेत्र मे हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी अनुसार जबलपुर आबकारी उपयुक्त के निर्देशन पर जबलपुर कटनी की आबकारी टीम पहुंची शहडोल आई है। संयुक्त टीम मे 3 एडीओ व 4 सब इंस्पेक्टर सहित 5 आबकारी आरक्षक शामिल हैं। आपको बता दें कि जानकारी के अनुसार शराब के स्टाक मे गड़बड़ी की आशंका से अचानक टीम ने दबिश दिया है और अभी भी वेयरहाउस मे जांच पड़ताल कर रही है। शाम को ही टीम शहडोल पहुंची है। इसके बाद स्थानीय अधिकारियों को जानकारी लगी तो वह भी वहां पहुंच गए।