आपदाओं के बावजूद सीएम ने दी जनता को राहत

आपदाओं के बावजूद सीएम ने दी जनता को राहत
जिले के 14030 किसानों को मिली सीएम किसान कल्याण सम्मान निधि
उमरिया। प्रदेश मे चौथी बार शिवराज सिंह चौहान द्वारा मुख्यमंत्री पद संभालने के एक वर्ष पूर्ण होने पर कल मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना अंतर्गत प्रदेश के 17 लाख किसानो को 340 करोड़ रूपये एवं 30 लाख किसानो को राहत राशि की द्वितीय किस्त के 1530 करोड़ रूपये का भुगतान सिंगल क्लिक से वितरण मिण्टो हाल भोपाल से किया गया। इनमे जिले के 14030 किसान भी लाभान्वित हुए हैं। कार्यक्रम में वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा, जनजातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार , राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत उपस्थित रहे।
सामुदायिक भवन मे आयोजन
इस मौके पर स्थानीय सामुदायिक भवन मे एक कार्यक्रम का आयोजन बांधवगढ़ विस क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह के मुख्य अतिथ्यि मे आयोजित किया गया। कार्यक्रम मे संबोधित करते हुए विधायक श्री सिंह ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सारी अर्थ व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई थी, प्रदेश आर्थिक संकट से जूझ रहा था। इसके बावजूद मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जहां एक ओर कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु संसाधनों मे वृद्धि की वहीं दूसरी ओर प्रदेश के किसान, मजदूर, महिलाओं, युवाओं के रोजगार, भोजन की व्यवस्था की वहीं अन्य प्रदेशों में काम करने वाले श्रमिकों के वापसी तथा गांव में ही उनके रोजगार का इंतजाम किया। कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक शिवनारायण सिंह द्वारा कन्या पूजन के सांथ किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण किया गया।
कोरोना से सजग रहें
विधायक श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश मे पुन: दूसरी बार कोरोना संक्रमण का प्रभाव बढ़ रहा है । इसके लिए हम सबको पूर्व से ही सजग होने की आवश्यकता है। कार्यक्रम मे कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, एसडीएम बांधवगढ नीरज खरे, उप संचालक कृषि खेलावन डहरिया, तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह, एसएलआर विनयमूर्ति शर्मा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले, जनप्रतिनिधि राकेश शर्मा, शंभूलाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, नीरज चंदानी, अतुल जैन, राजेंद्र कोल, नरेंद्र गिरी, धमेंन्द्र गुप्ता, सुधा द्विवेदी, रानी शुक्ला, नम्रता यादव, उमा महोबिया, दीपक छत्तवानी आदि उपस्थित थे।
ओपन जिम का लोकार्पण
इस मौके पर विधायक शिवनारायण सिंह ने नगर के सामुदायिक भवन के सामने विवेकानंद पार्क मे ओपन जिम का लोकार्पण किया। जिम का निर्माण विधायक द्वारा विधायक निधि से प्रदत्त 10.72 लाख रूपये से कराया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी को पार्क मे प्रकाश व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं ताकि सायंकाल आने वाले लोगों का लाभ मिल सके।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *