कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने अधिकारियों की बैठक मे दिये निर्देश
बांधवभूमि, उमरिया
प्रदेश सरकार द्वारा ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों मे मकर संक्रांति से आनंद उत्सव के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गए हैं। इसके तहत परंपरागत खेलों तथा लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जा सकते है। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों मे जिन स्थानों में आनंदम के कार्यक्रम आयोजित होने है उनके क्लस्टरों का चिन्हांकन तथा पंजीयन का कार्य किया जा चुका है। कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी ने गत दिवस एक बैठक मे बताया आनंद उत्सव के आयोजन के पीछे शासन की मंशा लोगों को तनाव भरी जिंदगी से मुक्ति दिलाकर हर परिस्थिति मे खुश रहने का अवसर उपलब्ध कराने की है। यह कार्यक्रम औपचारिकता नही होकर पूरे उत्साह एवं उमंग के सांथ मनाया जाय, इसके लिए स्थानीय आयोजन समिति, क्लस्टर आयोजन समिति तथा एसडीएम की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय समिति एवं कलेक्टर की अध्यक्षता मे जिला स्तरीय समितियां गठित की गई है। विभिन्न स्थानों मे आयोजित होने वाली गतिविधियों के फोटोग्राफ , वीडियो गु्रप मे डाले जांय तथा आनंदम संस्थान द्वारा चिन्हित पोर्टल मे भी शेयर किए जाए। कलेक्टर ने बताया कि खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत भी विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना है। दोनो गतिविधियों का संचालन एक सांथ किया जाय। दोनो कार्यक्रमों के लिए सुशील मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। बैठक मे अपर कलेक्टर मिशा सिंह, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. केसी सोनी, भोपाल से आए मास्टर ट्रेनर डॉ. सत्येंद्र पांडेय, रोहित सिंह, सलाहकार रवि साहू सहित विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।
आनंद उत्सव तथा खेलो इंडिया के कार्यक्रम सांथ संचालित करायें
Advertisements
Advertisements