आधी रात को थानो का निरीक्षण करने पहुंचीं पुलिस अधीक्षक
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने शुक्रवार को देर रात जिले के अनेक थानो का औचक निरीक्षण किया। रात करीब 2 बजे एसपी को परिसर मे देख कर संबधित थाना प्रभारी और स्टाफ चकित रह गये। जानकारी के अनुसार श्रीमती नायडू ने थाना कोतवाली उमरिया के सांथ नौरोजाबाद और चंदिया का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होने अधिकारियों और पुलिस कर्मियों से चर्चा कर उन्हे आवश्यक निर्देश दिये। थानो मे रखे रिकॉर्ड की पड़ताल करते हुए एसपी ने कहा कि समस्त दस्तावेजों का संधारण व्यवस्थित तरीके से करें। अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंचे नागरिकों की बात ससम्मान सुनी जाय। उन्होने कहा कि लंबित आपराधिक प्रकरणों की विवेचना पूर्ण कर अभियोग पत्र न्यायालय मे प्रस्तुत करें। जमानत पर रिहा आरोपियों पर निगाह रखी जाय, यदि कोई शर्तों का उल्लंघन कर रहा है तो उसके विरूद्ध विधि संगत कार्यवाही की जाय। ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम से संबंधित निर्देशों का कड़ाई से पालन कराया जाय। खुले स्थानो पर मांस का विक्रय करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाय। इसके अलावा फरार वारण्टियों की गिरफ्तारी तत्परतापूर्वक कराई जाय।