आधीरात पतखई घाट में पलटी भोरमदेव ट्रेवल्स की बस, 3 की मौके पर मौत

 36 यात्री घायल, हालत 26 गंभीर
शहडोल/ सोनू खान। बीती रात लगभग 12:00 बजे शहडोल से सिंहपुर होते हुए डिंडोरी जाने वाले मार्ग पर छत्तीसगढ़ के भोरमदेव ट्रेवल्स की बस क्रमांक सीजी 09 जेएम 6758 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई, वही करीब 36 यात्री घायल है, उसमें से 26 यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे में बस में सवार यात्री यूपी के 26 वर्षीय नादिर खान, 12 वर्षीय महिमा कश्यप और 55 वर्षीय पारस साहू निवासी कवर्धा की मौके पर मौत हो गई तो वही इस घटना में घायल 10 को जिला अस्पताल में एवं 26 घायलो को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है। वही 5 की हालत ज्यादा नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही सिंहपुर थाने की टीम, पुलिस अधीक्षक, कलेक्टर व जिला परिवहन अधिकारी मौके पर पहुंच गए और घायलों को अस्पताल भिजवाया।
गौरतलब है कि इस पूरे मामले में शहडोल तथा छत्तीसगढ़ के अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों की लापरवाही के कारण ऐसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बीते 1 वर्ष के दौरान इस तरह की दर्जन भर से अधिक घटनाएं हुई हैं। शहडोल कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक तथा जिला परिवहन अधिकारी को बीते 6 माह के दौरान दर्जनों शिकायतें दी गई हैं। जिसमें 88/8 टूरिस्ट परमिट लेकर बसों में मजदूरों को ढ़ोने का सिलसिला चल रहा है। ऑल इंडिया टूरिस्ट परमिट के नाम पर चल रहे हैं इस खेल में परिवहन अधिकारी से लेकर पुलिस अधिकारी और प्रशासन में बैठे जिम्मेदार अपनी जेब भर रहे हैं और उसका खामियाजा मजदूरों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ता है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *