आदतन अपराधियों पर कसें नकेल

आदतन अपराधियों पर कसें नकेल

संभागीय समीक्षा के दौरान सीएम डॉ. मोहन यादव ने कलेक्टरों को दिये निर्देश

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, सोनू खान
शहडोल। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मेाहन यादव ने शनिवार को शहडोल मे संभाग के कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होने प्रशासन को आदतन अपराधियों के विरूद्ध सख्ती से पेश आने के निर्देश दिये। सीएम ने कहा कि अधिकारी जेलों का सतत निरीक्षण करें और वहां बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करायें। जेल मे निरूद्ध बंदियों के पुर्नवास की व्यवस्था हो। आवश्यक होने पर उन्हें विधिक सहायता भी मुहैया कराई जाय। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि सभी कलेक्टर विभागों का औचक निरीक्षण करें तथा विभागीय कार्यो मे पारदर्शिता और दक्षता लायें। इस दौरान किसी को अनावश्यक परेशान न किया जाय, बल्कि अमले को सकारात्मक और परिणाम मूलक कार्य करने हेतु प्रेरित करें।

मन से निकालें पुलिस का डर
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जनजातीय बाहुल्य क्षेत्रों मे लघु अपराधों को रोकने के लियेे जरूरी कदम उठाये जांय। पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी ऐसे प्रयास करें, जिससे लोगों के मन से पुलिस का डर समाप्त हो। युवाओं से मिलकर उन्हे सकारात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया जाय। शहडोल संभाग मे इसकी बहुत जरूरत है।

सुरक्षित स्थानो पर बिके मांस
खुले मे अवैध रूप से मांस के विक्रय पर प्रतिबंध के प्रयासों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर पालिकायें मास बेचने वालों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था करायें। इसके लिए कारोबारियों सुरक्षित स्थान उपलब्ध कराया जाय। मुख्यमंत्री ने कहा कि डीजे संचालकों का रोजगार प्रभावित न हो इसका विशेष ध्यान रखें। इस मौके पर एडीजीपी डीसी सागर ने शहडोल संभाग मे बेहतर व्यवस्था कायम रखने किये गये नवाचारों से अवगत कराया। जिसकी सीएम द्वारा सराहना की गई।

ये भी रहे उपस्थित
समीक्षा के मौके पर शासन के कैबिनेट मंत्री विजय शाह, राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार दिलीप जायसवाल, सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, पूर्व मंत्री सुश्री मीना सिंह, अध्यक्ष महिला वित्त विकास निगम श्रीमती अमिता चपरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रभा मिश्रा, विधायक शिव नारायण सिंह, जयसिंह मरावी, मनीषा सिंह, शरद कोल, अपर मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री राघवेन्द्र सिंह, कमिश्नर गोपालचंद्र डाड, वन संरक्षक शहडोल लखन सिह उईके, डीआईजी सुश्री सविता सोहने, कलेक्टर शहडोल श्रीमती वंदना वैद्य, कलेक्टर उमरिया  बुद्धेश कुमार वैद्य, कलेक्टर अनूपपुर आशीष कुमार वशिष्ट, पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *