श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में भाजपा के एक ग्राम प्रधान और उनकी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के अनुसार, कुलगाम के बीजेपी किसान मोर्चा के जिला प्रमुख गुलाम रसूल दर और उनकी पत्नी की दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में आतंकी हमले में गोली मारकर हत्या कर दी गई। कुलगाम के रेदवानी के निवासी रसूल सरपंच थे और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए थे। उन्होंने पिछले साल डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट काउंसिल का चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। बीजेपी ने इस घटना की आलोचना करते हुए इस ‘बर्बरतापूर्ण’ करार दिया है।
आतंकी ने की ग्राम प्रधान और पत्नी की गोली मारकर हत्या
Advertisements
Advertisements