उमरिया:आज से काम पर लौटेंगे गजराज

बांधवगढ़ मे हांथी महोत्सव संपन्न, महावत-मजदूरों को दी गई टूल किट
उमरिया। विगत एक लगभग सप्ताह से बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे चल रहा हांथी महोत्सव कल संपन्न हो गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन पार्क के अधिकारियों और कर्मचारियों ने सभी 15 हाथियों की पूजा-अर्चना कर उन्हे फल, गन्ना, गुड़ आदि का भोग लगाया। समापन समारोह के दौरान उद्यान के क्षेत्र संचालक विंसेंट रहीम एवं उप संचालक सिद्धार्थ गुप्ता द्वारा महावतों एवं चारा कटर कामगारों को रोजमर्रा उपयोग मे आने वाली सामग्री की किट प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि पूर्व की भांति इस साल भी नया पर्यटन सत्र शुरू होने के ठीक पहले गत 21 सितंबर से नेशनल पार्क मे हांथी महोत्सव प्रारंभ हुआ था। जिसमे हाथियों को नहलाने, धुलाने, मालिश इत्यादि के सांथ उनकी पूजा-अर्चना हुई सांथ ही उन्हे स्वरूचि भोज भी कराया गया। इसका मकसद पर्यटन से लेकर रेस्क्यू कार्य मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले हाथियों को फिर से तरोताजा करना है। इसी मौके पर कोर और बफर जोन के 103 गाईडों को पर्यटन और सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। महोत्सव मे राष्ट्रीय उद्यान के वरिष्ठ अधिकारियों सहित, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, गाईड्स और विभागीय अमले ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *