बांधवभूमि, उमरिया।
मध्य प्रदेश सहकारी समिति भोपाल के नेतृत्व मे जिले के सहकारिता कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर विगत 13 दिवस से अनशन पर बैठे हैं। सरकार को सदबुद्धि देने के लिए सर्वप्रथम सभी ने मुंडन करवा कर सरकार को चेताया, रैली निकाली अब भोपाल मे सामूहिक इस्तीफा सौंपेंगे। जिला कलेक्ट्रेट के सामने बैठे हैं यह अनशनकारी अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं। आंदोलन मे बैठी महिलाओं ने कहा कि एक ओर लाडली बहना को सरकार 1000 दे रही है तो कम से कम हमारा वेतन ही दे दें और हमें परमानेंट कर दें। जिससे हमारे परिवार का भरण पोषण हो सके, नहीं तो हम भोपाल मे 19 मई को सामूहिक इस्तीफ दे देंगे। अभिलाषा यादव अनशनकारी महिला ने कहा कि मुख्यमंत्री जी जब आप लाड़ली बहनों को 1 हजार रुपये दे सकते हैं तो हमारा भी वेतन दीजिये हम भी तो आपकी लाड़ली बहना हैं। मनजीत चतुर्वेदी मध्य प्रदेश सहकारी समिति उमरिया के जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम लोग 6 मई से अनशन पर बैठे हैं। हमारी मुख्य मांग है कि हम लोगों को वेतनमान दिया जाए और जो हमारे सहयोगी राशन वितरण करते हैं उनको भी दो सौ रुपये का कमीशन दिया जाए। साथ ही दो किलो प्रति क्विंटल का शार्टेज दिया जाए। हमारी मांगो पर मुख्यमंत्री और प्रशासन कोई भी ध्यान नही दे रहा है, इसलिए हम लोग 19 मई को मुख्यमंत्री जी के पास पहुंच कर सामूहिक स्तीफा देंगे।
आज सामूहिक इस्तीफा सौपेंगे सहकारिता कर्मचारी
Advertisements
Advertisements