आज सनक दिवस मनायेगी कांग्रेस
उमरिया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विगत 24 मार्च 2020 को कोरोना दूर भगाने के लिए देश की जनता से ताली और थाली बजाने की हास्यास्पद अपील करने का एक वर्ष पूर्ण होने पर कांग्रेस आज सनक दिवस मनाएगी। उक्त आशय की जानकारी देते हुए असंगठित कामगार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष आज ही के दिन देश के प्रधानमंत्री ने कोरोना वायरस के लिए थाली बजाने की अपील की थी। इस सनक भरी घोषणा से पूरी दुनिया मे भारत की छवि खराब हुई थी। जिसके 1 वर्ष पूर्ण होने पर कामगार कांग्रेसजन आज सायं 6 बजे गांधी चौक उमरिया में थाली बजाएंगे। इस अवसर पर मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं पूर्व विधायक श्री अजय सिंह जी उपस्थित रहेंगे। निरंजन सिंह ने समस्त कांग्रेस जनों से उक्त कार्यक्रम मे थाली, चम्मच के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने की अपील की है।