विजय दशमी पर श्रीराम करेंगे अहंकारी रावण का वध, चहुं ओर छायेगा उल्लास
उमरिया। असत्य पर सत्य के विजय का प्रतीक पावन पर्व दशहरा आज जिले भर में पारंपरिक उल्लास से मनाया जाएगा। प्रसिद्ध बहराधाम और मंगल भवन परिसर मे अहंकार के प्रतीक रावण के पुतलों का दहन किया जाएगा और सत्य के विजय की खुशी मे वातावरण उल्लास से भर जाएगा। आसमान मे चहुंओर आतिशबाजी के सतरंगी नजारे देखने को मिलेगे। आज ही मातारानी को भावभीनी विदाई दी जायेेगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनुमति न होने के कारण मातेश्वरी का ऐतिहासिक चल जुलूस नहीं निकाला जायेगा। समितियां सादगीपूर्ण तरीके से प्रशासन द्वारा बनाये गये कुण्डों मे प्रतिमाओं का विसर्जन करेंगी।
बहराधाम मे होगा राम-रावण युद्ध
नगर के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बहराधाम मे सदियों से चली आ रही पंरपरा के अनुसार रामलीला मे रावण वध के बाद मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम द्वारा अहंकारी रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। श्री रघुराज मानस कला मंदिर बहराधाम के अध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा जारी गाईड लाईन मे चल समारोह पर पाबंदी के कारण इस बार स्थानीय बस स्टेण्ड मे कार्यक्रम नहीं होगा। उन्होने जिलेे के समस्त धर्मानुरागी नागरिकों एवं समिति के सदस्यों से बहराधाम पहुंच कर भगवान की लीलाओं के मंचन का पुण्यलाभ लेने की अपील की है।
उपद्रवियों पर होगी नजर
दशहरा पर्व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने सुरक्षा-व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक वीके शाहवाल ने बताया है कि त्यौहार को देखते हुए पूरे जिले मे सुरक्षा बढ़ा दी गई है। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिये चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात किये जायेंगे। इस दौरान शराब पीकर उपद्रव करने तथा किसी भी किस्म की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
विसर्जन के लिये बनाये तीन कुण्ड
कोरोना महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग का पालन तथा शासन की गाईड लाईन अनुसार दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु नगरीय क्षेत्र मे तीन विसर्जन स्थल बनाये गए है। इसके अलावा अन्य स्थलों पर विसर्जन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही विसर्जन हेतु 10 व्यक्तियों से अधिक की उपस्थिति नही होगी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले ने बताया कि नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 1 से 9 तक की दुर्गा प्रतिमाओं हेतु खलेसर घाट के पास कुण्ड बनाये गये हैं। जबकि वार्ड क्रमांक 10, 11, 12 के लिये ज्वालामुखी के पास तथा वार्ड नंबर 13, 14 एवं 15 हेतु नगर पालिका फि ल्टर प्लांट के पास निर्मित कुण्ड मे दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा। इन आदेशों का उल्लंघन करने पर संबंधितों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 एवं आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 में विहित प्रावधानों के अंतर्गत कार्यवाही की जायेगी।
एसडीएम, एसडीओपी ने किया निरीक्षण
एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह एवं एसडीओपी पुलिस केके पाण्डेय ने कल नगरीय क्षेत्र उमरिया मे स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु प्रशासन द्वारा निर्धारित कुण्डों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढपाले, स्वच्छता निरीक्षण नारायण दुबे सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण उपस्थित थे।