उमरिया। प्रमुख ऊर्जा सचिव संजय दुबे शुक्रवार को संजय गांधी ताप विद्युत गृह पहुंच रहे हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए संजय गांधी ताप विद्युत गृह के चीफ इंजीनियर हेमन्त संकुले ने बताया कि प्रमुख सचिव का दौरा काफी समय से बना हुआ था और लगातार टलता जा रहा था। अब वे शुक्रवार को बिरसिंहपुर पाली पहुंचेंगे और समीक्षा करेंगे। प्रमुख सचिव की आगवानी के लिए सीएमडी मध्यप्रदेश पूर्व वितरण क्षेत्र मंजीत सिंह भी पहुंचेंगे। बताया जा रहा है कि अक्टूबर के महीने मे लगातार यूनिटों के बंद होने के विषय पर भी ऊर्जा सचिव यहां चर्चा करेंगे। इसके अलावा कोयले की खपत और बिजली के उत्पादन को ले कर भी वे चर्चा करेंग। कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।