आज भी बंद रहेगा अमहा फाटक
उमरिया। सोमवार को रेलवे ट्रैक मेंटीनेंस के कारण नेशनल हाईवे-43 दिन भर जाम रहा। जिससे करकेली और उमरिया की तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। कल दोपहर 12 बजे अमहा फाटक को बंद कर दिया गया था। जो कि शाम 5 बजे के बाद खुल सका। परिणाम स्वरूप करीब 5 घंटे तक लोग रास्ते मे फंसे रहे। उल्लेखनीय है कि एक दिन पहले ही रेलवे ने फाटक को बंद रखने की सूचना जारी कर दी थी। सांथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की मांग भी की थी। बताया गया है कि ट्रैक पर मेंटीनेंस कार्य के कारण अमहा फाटक आज भी 12 से 5 बजे तक बंद रहेगा। जिसका असर नेशनल हाईवे 43 से गुजरने वाले वाहनो पर पड़ेगा।
आज भी बंद रहेगा अमहा फाटक
Advertisements
Advertisements