आज पूजे जायेंगे भगवान विष्णु के आवेशावतार

मंदिरों, घरों मे होगी पूजा-अर्चना, शारदा मंदिर से निकलेगी शोभा यात्रा
उमरिया। भगवान श्री हरि विष्णु के आवेशावतार परशुराम का अवतरण दिवस एवं पावन पर्व अक्षय तृतीया आज जिले भर मे उत्साह और श्रद्धाभावना के सांथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर मंदिरों एवं घरों मे भगवान परशुराम जी की विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना, हवन आदि किये जायेंगे। ब्राम्हण समाज द्वारा स्थानीय शारदा मंदिर परिसर मे प्रात: 9 बजे हवन, पूजन कर सायं 4 बजे शोभायात्रा निकाली जायेगी। जबकि 7.30 बजे मंदिर प्रांगण मे विशाला भण्डारा आयोजित होगा। उल्लेखनीय है कि सर्वाथ सिद्धि योग होने के कारण आज के दिन भारी संख्या मे वैवाहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं।
मिलता है अक्षय फल
रायपुर छत्तीसगढ़ के विख्यात ज्योतिषाचार्य पं. चंदन शर्मा के अनुसार सनातन हिंदू संस्कृति मे यह दिन अत्यधिक महत्व रखता है। सांथ ही यह दिन सर्वसिद्ध माना गया है, अर्थात इस दिन किया गया हर शुभ कर्म अक्षय फ ल देता है अर्थात सिद्ध हो जाता है। इसी दिन भगवान विष्णु अपने छठवें अवतार श्री परशुराम जी के रूप मे पृथ्वी पर अवतरित हुए थे। आज ही के दिन से भगवान बद्रीनारायण जी के मंदिर के कपाट खुलते हैं। इसलिये कहा जाता है कि आज के दिन शुभ कार्य करने के लिये पंचाग देखने की आवश्यक्ता नहीं होती।अक्षय तृतिया पर मंत्र-तंत्र की सिद्धी शीघ्र हो जाती है।
ईद पर होगी मस्जिदों मे नमाज
जिले भर मे आज ईद का त्यौहार धूमधाम से मनाया जायेगा। कल चांद के दीदार होने के बाद इसका ऐलान किया गया। जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार को सुबह 9 बजे शहर के ईदगाह मे नमाज अता की जायेगी। जिसके बाद मुबारकबाद का दौर शुरू होगा। इस मौके पर लोग कब्रिस्तान पहुंच कर फातिया भी पढ़ेंगे।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *