आज निकलेगी युवा कांग्रेस की सत्ता परिवर्तन पदयात्रा
बांधवभूमि, उमरिया।
जिले मे व्याप्त बिजली की भीषण समस्या, बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार तथा महानदी पर मनमाने तौर पर बांध का निर्माण कर हजारों नागरिकों का भविष्य अधर मे डाले जाने सहित अन्य समस्याओं को लेकर युवा कांग्रेस द्वारा अध्यक्ष विजेंद्र सिंह अब्बू के नेतृत्व मे आज 9 सितंबर 23 से सत्ता परिवर्तन पद यात्रा आरम्भ की जाएगी। उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि यात्रा का शुभारंभ प्रात: 9 बजे स्थानीय गांधी चौक उमरिया मे किया जाएगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, पूर्व विधायक अजय सिंह एवं मप्र कांग्रेस कमेटी के महामंत्री, संगठन प्रभारी जगदीश सैनी सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे। जिले के समस्त वरिष्ठ नेताओं, जिला, ब्लॉक, मंडलम, सेक्टर, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम मे अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।