आज नामांकन का अंतिम दिन

आज नामांकन का अंतिम दिन
निकाय चुनाव के लिये उमड़ी अभ्यथियों की भीड़, 137 ने भरा परचा
बांधवभूमि, उमरिया
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिले भर मे राजनैतिक सरगर्मियां अब तेज हो चली है। आज 18 जून को नामांकन प्रस्तुत करने का अंतिम दिन है। शुक्रवार को बड़ी संख्या मे लोगों द्वारा पार्षद पद की उम्मीदवारी हेतु परचे दाखिल किये गये। निर्वाचन शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान 137 दावेदारों ने नामनिर्देशन पत्र दाखिल किये हैं। जिनमे सर्वाधिक 52 नामांकन नपा उमरिया मे भरे गये। जबकि चंदिया मे 38, नौरोजाबाद मे 29 तथा मानपुर मे 18 व्यक्तियों ने प्रत्याशी बनने हेतु नामनिर्देशन प्रस्तुत किये। उल्लेखनीय है कि जिले की एक नगर पालिका तथा 3 नगर पंचायतों के 69 वार्डो के लिये नामांकन की प्रक्रिया आज 3 बजे तक संपन्न हो जायेगी। 20 तारीख को नामनिर्देशन पत्रों की संवीक्षा तथा 22 जून को नामवापसी के तत्काल बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन किया जायेगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका परिषद उमरिया, नगर पंचायत चंदिया तथा नौरोजाबाद मे 6 जुलाई तथा मानपुर नगर पंचायत हेतु 13 जुलाई को मतदान कराया जायेगा।
मतदान दलों को दिया प्रशिक्षण
त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 हेतु मतदान दलों को शासकीय रणविजय प्रताप सिंह महाविद्यालय उमरिया, शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया मे 16 जून एवं 17 जून को प्रात:10.30 बजे से 1.30 बजे तक एवं अपरान्ह 2.30 बजे से 5.30 बजे तक मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण पीओ, पी-1, पी-2, पी-3, पी-4 को दिया गया। प्रशिक्षण का निरीक्षण अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन ने करते हुए कहा कि प्रशिक्षण मे बताई जा रही बातों का अक्षरश: पालन करें । मतदान दल के सभी सदस्य प्रशिक्षण प्राप्त कर निर्वाचन संपन्न करानें मे अहम भूमिका का निर्वहन करें।
क्रमबद्ध तरीके से होगी मतगणना
मास्टर ट्रेनर द्वारा बताया गया कि मतदान के दौरान तथा मतदान के पश्चात होने वाली मतगणना के लिए अभ्यर्थी स्वयं या अपने प्रतिनिधि को पृथक-पृथक अभिकर्ता नियुक्त कर सकेगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर क्रमबद्ध तरीके से मतदान कक्ष मे बैठने की अनुमति एवं परिचय पत्र संबंधित पीठासीन अधिकारी द्वारा तैयार किया जाएगा। मतगणना सर्वप्रथम पंच पद हेतु क्रमबद्ध तरीके से की जाएगी। जिस वार्ड की गणना होगी उसी के अभ्यर्थी या उनका अभिकर्ता गणना कक्ष मे उपस्थित हो सकेगा। इसके पश्चात सरपंच पद की, फिर जनपद सदस्य की तत्पश्चात जिला पंचायत सदस्य पद के लिए मतगणना संपन्न होगी। पीठासीन अधिकारी द्वारा अभ्यर्थियों को प्राप्त मतों की गणना की हस्ताक्षरित जानकारी निर्धारित प्रपत्र मे दी जाएगी, लेकिन मतदान दल निर्वाचन परिणाम की घोषण नही कर सकेगे।
26 जून तक भ्रमण पर प्रेक्षक
नगरीय निकायों एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2022 हेतु नियुक्त प्रेक्षक आरआर वामनकर 18 से 26 जून तक जिले के भ्रमण पर रहेंगे। जिनका मोबाईल नंबर 9826112625 है। प्रेक्षक के आवश्यक व्यवस्था हेतु सुनेन्द्र सदाफ ल परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास को लायजिंग आफि सर नियुक्त किया है।
दिया गया प्रशिक्षण
जिले मे पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव सफलता पूर्वक संपन्न कराने पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा के निर्देशन मे गत दिवस पुलिस बल एवं होमगार्ड विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान एसपी एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्रोफेसर अभय पाण्डेय द्वारा प्रशिक्षणरत अधिकारी, कर्मचारियों को चुनाव के संबंध मे महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *