आज अयोध्या पधारेंगेे श्री राम,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने नागरिकों से की दीप जलाने की अपील

आज अयोध्या पधारेंगेे श्री राम

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह ने नागरिकों से की दीप जलाने की अपील

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया
अयोध्याधाम मे होने वाली बहुप्रतिक्षित भगवान श्रीराम जी के प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आज 22 जनवरी को जिले भर मे विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। इसके लिये प्रशासन, नगरीय निकायों तथा सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा वृहद तैयारियां की गई हैं। गत दिवस शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों मे स्थित मंदिरों मे सफाई की गई। जबकि जिला मुख्यालय के चौक-चौराहे रंग-बिरंगे प्रकाश से जगमगाने लगे हैं। नगर पालिका द्वारा उमरार के खलेसर घाट मे दीपदान की विशेष व्यवस्था की गई है। नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर ने शहरवासियों से अपील की है कि अयोध्या मे श्री राम जी मंदिर के उद्घाटन तथा उनके प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे अपने आवास, परिसर और प्रतिष्ठान के समक्ष साफ.-सफाई रखें। सांथ ही द्वार पर दीप प्रज्वलन और प्रकाश करें तथा रंगोली बना कर उत्सव मनायें।

कार्यक्रम का होगा सीधा प्रसारण
सीएमओ किशन सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अयोध्या मे मंदिर के उद्घाटन और भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नगर के राम जानकी मंदिर, उत्कृष्ट विद्यालय, चंदेल होटल के पास दिखाया जायेगा। उन्होने कहा कि श्री राम मंदिर के उद्घाटन तथा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य मे नगर पालिका उमरिया सीमा क्षेत्र अंतर्गत पशुवध गृह, मांस व मछली विक्रय कार्य नहीं किया जायेगा। उन्होने समस्त विक्रेताओं को 22 जनवरी के दिन अपने प्रतिष्ठान बंद रखने हेतु निर्देशित किया है।

जिले भर उमंग और उत्साह
भगवान श्रीराम के अयोध्या मे विराजमान होने की घडिय़ां जैसे-जैसे समीप आ रही हैं। नागरिकों मे उमंग और उत्साह बढ़ता जा रहा है। लोगों की भावनायें उफान पर हैं। शहर से लेकर गांव तक जगह-जगह धार्मिक कार्यक्रम, शोभा यात्रायें और मंदिरों मे स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। इसी कड़ी मे जिला मुख्यालय स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, करकेली जनपद की ग्राम पंचायत हर्रवाह, नरवार, कुसमहांखुर्द, जनपद पंचायत प्रांगण मानपुर, करकेली जनपद की ग्राम पंचायत अंचला, सेमडारी, भरौला, सिलौडी, नौरोजाबाद स्थित अमोल आश्रम आदि स्थानों पर साफ -सफाई का अभियान चलाया गया। वहीं श्रीराम जी की शोभा यात्रायें निकाली गई। जिसमे बड़ी संख्या मे नागरिक शामिल हुए। इसके अलावा जिले भर के देवालयों व शिवालयो को रंग-बिरंगी झालरों से सजाया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *