कांग्रेस सांसद ने सुनाई अपने सफर की कहानी, तो भावुक हुए प्रधानमंत्री
नई दिल्ली।वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद का राज्यसभा में कार्यकाल पूरा हो गया है। मंगलवार को सदन में पीएम नरेंद्र मोदी समेत अन्य दलों के नेताओं ने गुलाम नबी आजाद की प्रशंसा करते हुए उन्हें भविष्य के लिए बधाई दी। आजाद ने भी सभी का शुक्रिया अदा करते हुए अपने लंबे राजनीतिक अनुभवों को कुछ किस्सों के जरिए साझा किया। जम्मू रीजन से आने वाले गुलाम नबी आजाद ने बताया कि उन्होंने देशभक्ति महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और मौलाना आजाद को पढ़कर सीखी है। गुलाम नबी आजाद ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी और संजय गांधी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि उनकी वजह से मैं यहां तक पहुंच पाया। इसके साथ ही गुलाम नबी ने बताया कि कश्मीर के हालात पहले कैसे हुआ करते थे और अब कितना बदलाव आ गया है। साथ ही पाकिस्तान के बारे में भी अपनी राय रखी। गुलाम नबी आजाद ने सदन में बताया मैं कश्मीर के सबसे बड़े एसपी कॉलेज में पढ़ता था। वहां १४ अगस्त और १५ अगस्त दोनों मनाया जाता था। १४ अगस्त (पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस) मनाने वालों की संख्या ज्यादा थी। मैं और मेरे कुछ साथी १५ अगस्त मनाते थे हालांकि, ऐसे लोगों की संख्या बहुत कम होती थी। उसके बाद हम एक हफ्ता कॉलेज नहीं जाते थे, क्योंकि वहां पिटाई होती थी। उस समय से निकलकर हम यहां तक पहुंचे हैं।
मुझे फख्र है कि हिंदुस्तानी मुसलमान हूं
गुलाम नबी ने कहा मैं उन खुशकिस्मत लोगों में हूं जो कभी पाकिस्तान नहीं गया, लेकिन जब मैं पढ़ता हूं वहां किस तरह के हालात हैं तो मुझे फख्र महसूस होता है कि हम ङ्क्षहदुस्तानी मुसलमान हैं। विश्व में अगर किसी मुसलमान को गौरव होना चाहिए तो हिंदुस्तान के मुसलमानों को होना चाहिए। आजाद ने कहा कि पिछले ३०-३५ सालों में अफगानिस्तान से लेकर इराक तक, कुछ सालों पहले देखें तो मुस्लिम देश एक-दूसरे से लड़ाई करते हुए खत्म हो रहे हैं, वहां कोई हिंदू या ईसाई नहीं है, वे लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। गुलाम नबी ने कहा कि पाकिस्तान के समाज में जो बुराइयां हैं, खुदा करे वे हमारे मुसलमानों में कभी न आएं। इसके अलावा गुलाम नबी ने कहा कि सीएम बनने के बाद मैंने पहली जनसभा सोपोर में की, जहां से गिलानी साहब तीन बार विधायक चुने गए थे। उस मीटिंग में मैंने कहा था कि मेरी सरकार का कोई मंत्री धर्म या मस्जिद या पार्टी की बुनियाद पर इंसाफ करेगा तो मुझे शर्म आएगी।
आजाद बेहतरीन मित्र:मोदी
राज्यसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को विपक्ष के नेता और कांग्रेस के वरिष्ठ सदस्य गुलाम नबी आजाद की तारीफ करते हुए भावुक हो गए। पीएम मोदी ने आजाद को एक बेहतरीन मित्र बताते हुए कहा कि सदन के अगले नेता प्रतिपक्ष को आजाद द्वारा स्थापित मानकों को पूरा करने में दिक्कत का सामना करना पड़ेगा। पीएम मोदी ने कहा कि आजाद ने अपने दल की ङ्क्षचता जिस तरह की, उसी तरह उन्होंने सदन की और देश की भी चिंता की। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता के पद पर रहते हुए आजाद ने कभी दबदबा स्थापित करने का प्रयास नहीं किया। पीएम मोदी ने कहा कि आजाद अपनी पार्टी और देश की एक परिवार की तरह ङ्क्षचता करते हैं, यह कहते हुए पीएम मोदी ने आजाद को सैल्यूट किया।
आजाद की विदाई, आसुओं का सैलाब
Advertisements
Advertisements