मानपुर/रामअभिलाष त्रिपाठी।आदिम जाति कल्याण मंत्री सुश्री मीना सिंह ने मानपुर की जनपंद पंचायत की ग्राम पंचायत करौदी टोला मे तालाब एवं बाउण्ड्रीवाल का भूमिपूजन करते हुए कहा कि शासकीय योजनाओ का लाभ अंतिम छोर तक के व्यक्ति को मिले , यह शासन की पहली प्राथामिकता है। उन्होने कहा कि संबल योजना के तहत फिर से लाभ प्रदाय किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच गोकुल सिहं, हरीष विष्वकर्मा, रमेष मिश्रा, उदयराज सिंह, अरूण त्रिपाठी, महावीर सिंह, लखपति सिंह सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
आजाक मंत्री सुश्री मीना सिंह ने ग्राम करौदी टोला मे किया तालाब एवं बाउण्ड्रीवाल का भूमिपूजन
Advertisements
Advertisements