आग से जली महिला की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मझगवा मे आग से जली महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का नाम श्रीमती रीता पति सुरेन्द्र बैगा 23 निवासी मझगवा बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि रीता अपने घर पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक आग से जल गई थी। आनन फानन मे परिजनों द्वारा जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। घटना की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
मारपीट मामले मे अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत चंदवार मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस अखिलेश यादव पिता जयपाल यादव 25 साल निवासी पटेहरा के सांथ भोला यादव निवासी चंदवार द्वारा मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 का अपराध पंजीबद्व किया है।
प्रौढ़ के सांथ की मारपीट
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम ठूठाकुदरी मे गत दिवस एक प्रौढ़ के सांथ मारपीट करने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक मलथू सिंह पिता भईया लाल सिंह 50 निवासी ग्राम ठूठा कुदरी के सांथ स्थानीय निवासी कैलाश सिंह पिता मालुम सिंह द्वारा गली-गलौच, मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्ध किया है।