नौरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम परसेल मे आग से जली महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम श्रीमति शीला रजक पति केशलाल रजक 23 साल ग्राम परसेल बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि शीला अपने घर पर खाना बना रही थी। इसी दौरान अचानक आग से जल गई थी। आनन फानन मे परिजनों द्वारा जबलपुर अस्पताल मे भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान मौत हों गई। घटना की सूचना पर पुलिस मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।
सर्प दंश से बच्ची की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम असोढ़ मे सर्प दंश से बच्ची की मौत हो गई। मृतक बच्ची का नाम सान्या पिता उमाशंकर पटेल 12 साल निवासी ग्राम असोढ बताया गया है। घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सान्या रात मे अपने घर पर सो रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने काट दिया। जिसके बाद परिजनों ने उसे मेडिकल कालेज जबलपुर मे भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।